Skip to main content

'खुद का निर्माण मैं करता हूँ'

मन की अग्नि, विस्तृत है जल,
तन समाधीन को तरसा है,
कभी उहा -पोह, मन का है द्वेष,
जिस दुविधा में तू भटका है,
एक तिलक लहू का माथे पे,
एक केश बंधा, शिव की जटा,
दुर्बल, मायूस खड़ा होकर,
तू क्यूँ है, जर्जर नीरस सा,
आवेग न क्यूँ, आवेश न क्यूँ,
चला मंद-मंद मुस्काता सा,
किसकी किस्मत पे हँसता है,
अपना ही हास तू करता है,

एक तेज है माथे पर उभरा,
एक श्वास में आग की लपटे हैं,
है पथविहीन ये सीमाएं,
टूटे-फूटे से रस्ते हैं,
मैं चला वहां तू देख ज़रा,
खुद का निर्माण मैं करता हूँ,
वो माटी की मूरत से खुद,
अपना इतिहास मैं रचता हूँ,

मन की करुणा, तन का आवेग,
सृष्टि की रचना कर देगा,
सहसा आँचल का धागा ही,
जीवन परिवर्तित कर देगा,
इस मूक अवस्था में मेरी,
रचनायें कटु लगे एक क्षण,
वह भी अब मुझसे दूर नहीं,
जिसका इतिहास मैं रचता हूँ,
मैं चला वहीँ तू देख जहाँ,
खुद की रचना मैं करता हूँ,

अब पाप-पुण्य का ज्ञान नहीं,
अब अकस्मात् ही ठहर गया,
जब ठहरा तो, मैंने पाया,
कड़ियाँ हाथों में बंधी पड़ी,
निर्जल शरीर में कम्पन थी,
अज्ञात से डर की सिहरन थी,
जब निद्रा से मैं जागा हूँ,
आँखें अंधियारी लगती हैं,
कानों में कोई सुर न तान,
निद्रा आँखों में जगती है,
मैं भूल गया अपनी रचना,
अब अकस्मात् मैं जगता हूँ,
इस जीवन में जब समय मिला,
खुद का निर्माण मै करता हूँ |

ऋतु की कलम से.. 

Comments

  1. रचना निसंदेह बेहतरीन है!

    ReplyDelete
  2. thks for so nice kavta...likhne wala to mila near frnd circle me good going ap likhte rahen mai padhta rahunga..

    ReplyDelete

Post a Comment

Popular posts from this blog

आपकी कोशिशों का स्वागत है|

तकिये के नीचे पड़ी थी एक किताब,पन्ने बिखरे थे,शब्द सिसकियाँ ले रहे थे॥ कलम का एक कोना झाँक रहा था॥ उसकी खड़खड़ाहट कानो में शोर मचा रही थी और स्याही की छीटें तकिए को भिगो चुकी थी॥ रंग नहीं था उनमे, लेकिन एक आवेश था, एक उत्तेजना थी॥ रुकना तो सीखा ही नहीं था ... कलम जो थी॥ ... ऋतु की कलम से

शिवोहम

एक मुनि की एक कुटी में , स्वर गुंजित , अक्षत चन्दन से , तिलक सुशोभित भौं मध्य में , शिव-त्रिशूल , भंगम , भभूत से || चन्द्र जटा में शीतल बैठा , गंगा की धरा जो बहती , सर्प थिरकता कुंडली साधे , एक मूल पर कितने धागे || भौं-भंगिमा तनी-तनी है , है ललाट पर शीतल काया , तीन नेत्र में क्रोध की अग्नि , सहसा तन पर भस्म रमाया || कहत रहीम सुनो भाई साधो , शिव ही सुन्दर , शिव शक्ति है , परम धीर , पौरुष का साधक , शिव स्वरुप , शिव ही भक्ति है || ... ऋतु की कलम से

कवि महोदय

सुनिए मैं एक कहानी सुनाता हूँ, एक व्यक्ति, जिसके गुण मैं कभी न गाता हूँ एक दिन मेरे पास वो आया, बोला - " सुनिए मैं आपके लिए कुछ लाया " बड़े ही प्रेम से मैंने उससे सवाल किया, "क्यों भई, मेरे लिए तुम्हें ऐसा क्या मिल गया ? " उसने कहा - हुजूर ! एक कविता सुनाता हूँ, फिर तोहफा बाद में दिखाता हूँ मैंने कहा - " फरमाइए ! " उसने कहाँ - " ज़रा करीब तो आइये ! " तो हुज़ूर, कविता कुछ इस प्रकार थी, हिंदी में ही, किन्तु एक तलवार थी नेताजी ने बड़े प्रेम से, छोटू को बुलवाया, बोले - " भाई ये रुपये लो, इसे गाँव के गरीबों में बाँट दो, कुछ कम्बल जो बचे हैं, पिछले साल से रखे हैं, इसे भी ले जाओ, गरीबों में बाँट आओ " लाखों पोस्टरें छपवाओ, मेरा हैण्डसम सा फोटो लगवाओ, उसमे ये ज़रूर छपवाना, अब तो सभी पाएँगे दाना ही दाना, नोटों की बौछार होगी, खुशियाँ अपार होंगी, प्याज और आलू तो सस्ता बिकेगा, अब मंहगाई को कौन पूछेगा ? कल ही एक बिल्डर बुलवाओ, पासवाली नदी पर एक पुल बनवाओ, सेक्रेटरी ने पूछा - " क्या नेताजी ! क्या बात है ? पहले तो हमेशा ही गरजते थे, ये कैसी बरसात...