Skip to main content

श्यामल स्मृति

समेटी चाँद की किरणे, बिखेरी सुरमई सुबह,
सनी आलाप में आवाज़, घनी थी बादलों की साज़,
सजाई सपनो की दुनिया, चला मैं फासलों के साथ,
छिटकते कण मेरी साँसों के, श्यामल थी मेरी आवाज़ |

करों में थाम के सपने, उरों में बाँध आशाएं,
चला मैं बादलों के साथ, थमा मैं बादलों के साथ,
कड़ी एक स्नेह की, रोके खड़ी, मुझको है हर-पल-क्षण,
रुका मैं आँधियों से और चला मैं आँधियों के साथ |

तटों पे आके लहरें, आती हैं, रुक जाती एक पल को,
मुझे आभास क्यूँ होता है तेरे साथ होने का,
चुरायी याद की परतें, मेरी पूछे बिना मुझ बिन,
कुरेदी प्रेम की पाती, लिखी जो तारे हर पल गिन |

मेरे कमरे में कलमों की है इक गट्ठर अँधेरे में,
है पन्नो में तेरे शब्दों की मदमस्ती अँधेरे में,
सहेजी उसकी दृष्टि, अपनी दृष्टि में न जाने कब,
वो मेरे साथ आ पहुंची, जो तेरे साथ थी एक दिन |

तेरी परछाई भी मेरा पता क्यूँ खोज लेती है,
तेरे आने का अंदेसा मुझे हर रोज़ देती है,
झरोखे से मैं तुझको देखता हूँ बंद आँखों से,
भुलाना चाहूं भी तो याद तेरी आ ही जाती है |

...ऋतु की कलम से

Comments

  1. बेहद ही खुबसूरत और मनमोहक…
    आज पहली बार आना हुआ पर आना सफल हुआ बेहद प्रभावशाली प्रस्तुति
    बहुत ही सुन्‍दर प्रस्‍तुति ।

    ReplyDelete
  2. अहसासों का बहुत अच्छा संयोजन है ॰॰॰॰॰॰ दिल को छूती हैं पंक्तियां ॰॰॰॰ आपकी रचना की तारीफ को शब्दों के धागों में पिरोना मेरे लिये संभव नहीं

    ReplyDelete
  3. बहुत सुन्दर अभिव्यक्ति!
    आपको और आपके परिवार को दीपावली की हार्दिक शुभकामना!

    ReplyDelete
  4. सुन्दर!!


    सुख औ’ समृद्धि आपके अंगना झिलमिलाएँ,
    दीपक अमन के चारों दिशाओं में जगमगाएँ
    खुशियाँ आपके द्वार पर आकर खुशी मनाएँ..
    दीपावली पर्व की आपको ढेरों मंगलकामनाएँ!

    -समीर लाल 'समीर'

    ReplyDelete
  5. खूबसूरत एहसास की प्यारी कविता !

    ReplyDelete
  6. मन-मानस को भिगो देने वाली इन जज्बाती फुहारों से कोई नहीं बच पाएगा। आपको पढ़ना एक खूबसूरत एहसास है।
    अमर आनंद
    manzilaurmukam.blogspot.com

    ReplyDelete
  7. .सुंदर एहसास के साथ सुंदर रचना . ...दिल को छूती हैं पंक्तियां... बहुत सुन्दर अभिव्यक्ति...!!!!.

    ReplyDelete
  8. तेरी परछाई भी मेरा पता क्यूँ खोज लेती है,
    तेरे आने का अंदेसा मुझे हर रोज़ देती है,

    वाह वाह बेहतरीन अभिव्यक्ति है

    ReplyDelete

Post a Comment

Popular posts from this blog

आपकी कोशिशों का स्वागत है|

तकिये के नीचे पड़ी थी एक किताब,पन्ने बिखरे थे,शब्द सिसकियाँ ले रहे थे॥ कलम का एक कोना झाँक रहा था॥ उसकी खड़खड़ाहट कानो में शोर मचा रही थी और स्याही की छीटें तकिए को भिगो चुकी थी॥ रंग नहीं था उनमे, लेकिन एक आवेश था, एक उत्तेजना थी॥ रुकना तो सीखा ही नहीं था ... कलम जो थी॥ ... ऋतु की कलम से

शिवोहम

एक मुनि की एक कुटी में , स्वर गुंजित , अक्षत चन्दन से , तिलक सुशोभित भौं मध्य में , शिव-त्रिशूल , भंगम , भभूत से || चन्द्र जटा में शीतल बैठा , गंगा की धरा जो बहती , सर्प थिरकता कुंडली साधे , एक मूल पर कितने धागे || भौं-भंगिमा तनी-तनी है , है ललाट पर शीतल काया , तीन नेत्र में क्रोध की अग्नि , सहसा तन पर भस्म रमाया || कहत रहीम सुनो भाई साधो , शिव ही सुन्दर , शिव शक्ति है , परम धीर , पौरुष का साधक , शिव स्वरुप , शिव ही भक्ति है || ... ऋतु की कलम से

कवि महोदय

सुनिए मैं एक कहानी सुनाता हूँ, एक व्यक्ति, जिसके गुण मैं कभी न गाता हूँ एक दिन मेरे पास वो आया, बोला - " सुनिए मैं आपके लिए कुछ लाया " बड़े ही प्रेम से मैंने उससे सवाल किया, "क्यों भई, मेरे लिए तुम्हें ऐसा क्या मिल गया ? " उसने कहा - हुजूर ! एक कविता सुनाता हूँ, फिर तोहफा बाद में दिखाता हूँ मैंने कहा - " फरमाइए ! " उसने कहाँ - " ज़रा करीब तो आइये ! " तो हुज़ूर, कविता कुछ इस प्रकार थी, हिंदी में ही, किन्तु एक तलवार थी नेताजी ने बड़े प्रेम से, छोटू को बुलवाया, बोले - " भाई ये रुपये लो, इसे गाँव के गरीबों में बाँट दो, कुछ कम्बल जो बचे हैं, पिछले साल से रखे हैं, इसे भी ले जाओ, गरीबों में बाँट आओ " लाखों पोस्टरें छपवाओ, मेरा हैण्डसम सा फोटो लगवाओ, उसमे ये ज़रूर छपवाना, अब तो सभी पाएँगे दाना ही दाना, नोटों की बौछार होगी, खुशियाँ अपार होंगी, प्याज और आलू तो सस्ता बिकेगा, अब मंहगाई को कौन पूछेगा ? कल ही एक बिल्डर बुलवाओ, पासवाली नदी पर एक पुल बनवाओ, सेक्रेटरी ने पूछा - " क्या नेताजी ! क्या बात है ? पहले तो हमेशा ही गरजते थे, ये कैसी बरसात...